गुरुवार, 3 नवंबर 2016

किडनी की सफाई 2 रु में

किडनी --किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है।
किडनी हमारे खून में मौजूद अशुद्धियों को दूर करता है जिससे हमारे शारीर को साफ़ रक्त प्राप्त होता है।
असल में किडनी एक छन्नी की तरह काम करता है जो की खून में मौजूद अवशिष्ट पदार्थो जैसे यूरिया अमोनिया आदि को मूत्राशय में भेज देता है और साफ़ खून को शरीर के बाकी हिस्सों को उपलब्ध कराता है।


पर क्या आप जानते है ?
खून साफ करने और मूत्र को अलग करने वाले इस प्राकृतिक सफाई यन्त्र की भी सफाई आवश्यक है।
और सबसे बड़ी बात तो यह है कि किडनी की सफाई के लिए आवश्यक सामान 2 रु की कीमत का है और लगभग हर घर में मिल जाता है।

चौकिए मत इस लेख में हम आपको किडनी के सफाई के आसान उपाय के बारे में बताएँगे।

हरी धनिया को तो हम सभी जानते है। हरी धनिया के पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने और चटनी आदि बनाने के लिए उपयोग में आते है।

हरी धनिया के पत्तियों को अच्छे से साफ़ कर लें।

साफ़ पत्तियों को साफ़ पानी में उबाल लें।

पत्तियां छान कर अलग कर लें।

छने हुए पानी को दिन में 2 बार पियें।

इस पानी का सेवन करने से किडनी की सफाई होती है ।

तो दोस्तों है ना आसान खून साफ करने वाली किडनी की सफाई।


जानकारी का उद्देश्य ज्ञानवर्धन मात्र है यह किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सलाह नहीं है ।स्वस्थ संबधित किसी भी समस्या के लिए चिकित्सक से सलाह/परामर्श करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें