शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

घी के आश्चर्यजनक फायदे!!!

आइये जाने गाय के घी के फायदे:-

1 घी में विटामिन ए और ई प्रचुर मात्र में होता है।
2  घी तथा मक्खन आयुवर्धक, रुचिप्रद तथा शक्तिवर्धक होता है।
3 धोया हुआ घी लगाने से फुंसी जलन और सिर के पीड़ा दूर होती है।
4 घी से आँखों की ज्योति बढ़ती है।
5 शुष्क त्वच में घी लगाने से त्वचा कोमल रहती है।
6 देशी गाय के घी को नाक में डालने से बंद नाक खुल जाता है।
7 यदि पेट में दर्द हो तो घी लगाने से दर्द दूर हो जाता है।

सम्बंधित ब्लॉग:-


 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें