शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

पेशाब के रंग में हो सकते बीमारी का संकेत।

अक्सर आपने देखा होगा सर्दी के दिनों में पेशाब हल्का सफ़ेद होता है पर गर्मी के दिनों में पेशाब में हल्का सा पीलापन आ जाता है यह सामान्य बात है पर यदि आपके पेशाब में ज्यादा पीलापन या कोई अन्य रंग जैसे हल्का लाल आदि है तो यह बीमारी का संकेत भी हो सकता है।

1. हल्का सफ़ेद या हल्का पीला पेशाब बताता है कि आप स्वस्थ है और आपका सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है।

2 पीला रंग के पेंशन का मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी है इसलिए पर्याप्त पानी पियें।

3 गाढ़ा पीला रंग इस बात का संकेत है कि आपके सिस्टम में समस्या है अतः डॉक्टर से सलाह लें।

4. लाल या गुलाबी रंग आपके पेशाब में खून का संकेत भी हो सकता है अतःडॉक्टर से संपर्क करें।




 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें