सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

सफ़ेद बालों से मुक्ति दिला सकते है ये घरेलु नुस्खे।

बालो का कम उम्र में सफ़ेद होना आजकल आम बात बनती जा रही है यहाँ तक कई बच्चो के बाल तो 18 की उम्र में ही सफ़ेद होना शुरू हो जाते है ,आज हम कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में जानेंगे जिससे बालो का असमय सफेद होना दूर हो सके।

1. चाय की पत्तियों को उबाल कर छान लें और इस पानी से बालों को धो लें।

2. दही में नींबू का रस और थोड़ा सा पिसी हुई कालीमिर्च का पावडर मिला कर लगाये और 15 मिनट बाद बाल धो लें।

3. सप्ताह में एक बार कच्चे दूध से बालो की मालिश करें और बाल धो लें।

4. गाय के घी से बालों की मालिश करें और उसके बाद बाल धो लें।



 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें